SRH Vs MI – IPL 2024 का 8वाँ मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियन्स (SRH Vs MI)) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया| यह मैच IPL के इतिहास का एक शानदार मैच रहा है, जिसे IPL के फैन बहुत समय तक याद रखेंगे क्यूंकि न केवल इस मैच ने सभी दर्शकों को एंटरटेन किया बल्कि इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने| यह मैच मुंबई इंडियन्स के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का 200वाँ IPL मैच था| इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को स्पेशल जर्सी सौंपी| इस मैच को SRH टीम ने 31 रनों से जीता और आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज किया|
Match 8 SRH Vs MI
इस मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया| मुंबई इंडियन्स टीम ने एक बदलाव किया और चोटिल ल्यूक वुड की जगह पर मफाका को मौका दिया जिन्होंने IPL में डेब्यू किया| वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टी नटराजन के स्थान पर जयदेव उनादकट तथा मार्को यान्सन के स्थान पर ट्रेविस हेड को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इस मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया|
SRH Vs MI SRH Innings
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया| सनराइजर्स हैदराबाद टीम द्वारा बनाया गया यह स्कोर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है| सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 3 बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड व हेनरी क्लासेन ने अर्द्धशतक जड़ा|
- ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर 9 चौके व 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली|
- पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी को जारी रखा और मात्र 23 गेंदों पर 3 चौके व 7 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली|
- अभिषेक शर्मा 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए उसके बाद दो दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज एडन मार्क्रम और हेनरी क्लासेन ने मोर्चा सम्भाला और आखिरी तक ये दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे| इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 9 ओवर में 116 रनों की अटूट साझेदारी की और इस दौरान हेनरी क्लासेन ने सर्वाधिक रन बनाया|
- हेनरी क्लासेन ने मात्र 34 गेंदों पर 235 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके व 7 छक्कों की मदद से 80 रन बनाया जबकि एडन मार्क्रम ने 28 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्के की मदद से 42 रनों की नाबाद पारी खेली| मुंबई इंडियन्स की तरफ से पहला मैच खेल रहे के मफाका सबसे ज्यादा महंगे रहे और उन्होंने 4 ओवर में 16.5 की औसत से 66 रन दिए|
SRH Vs MI Mumbai Indians Innings
278 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने तेज शुरुआत की| मुंबई के दोनों ओपनर रोहित शर्मा व इशान किशन शुरुआत से ही लय में नज़र आ रहे थे|
रोहित शर्मा ने 12 गेंदों पर 1 चौके व 3 छक्के की मदद से 26 रन और ईशान किशन ने 13 गेंदों पर 1 चौके व 4 छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली| सन राइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा व शाहबाज़ अहमद ने ईशान किशन को आउट किया|
इन दोनों के आउट होने के बाद नमन धीर व तिलक वर्मा ने रन गति को बनाये रखते हुए शानदार पारी खेली| नमन धीर ने 14 गेंदों पर 2 चौके व 2 छक्कों की मदद से 34 जबकि तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 2 चौके व 6 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली|
नमन धीर व तिलक वर्मा के आउट होने के बाद मुंबई इंडियन्स की रन गति पर अंकुश लगा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर मात्र 24 रन बनाये|
आखिरी के ओवरों में टीम डेविड और इम्पैक्ट खिलाडी रोमारियो शेफर्ड ने मुम्बई इंडियन्स को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया| लेकिन सन राइजर्स हैदराबाद के 277 रनों के विशाल स्कोर के आगे मुंबई इंडियन्स 246 रन तक ही पहुँच पायी| टीम डेविड ने 22 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली व नॉट आउट रहे|